कोडरमा। आपातकालीन परिस्थितियों में आपकी एक काॅल पर सायरन बजाते हुए घटनास्थल तक पहुंच कर आपको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने वाली 108 एंबुलेंस की सेवा अगले कुछ दिनों तक नहीं मिलेगी। 108 एम्बुलेंस चालक के वेतन नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके कारण सड़क दुर्घटना समेत सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पतालों में रेफर होने वाले मरीजों की परेशानियां बढ़ गई है।
जिले में आउटसोर्सिंग एजेंसी के तहत काम करने वाले 108 एंबुलेंस के 20 ड्राइवर और 20 मेडिकल टेक्नीशियन अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। एंबुलेंस चालकों ने बताया कि पिछले तीन महीने से एजेंसी के द्वारा वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण परेशानी बढ़ गई है।
दुर्गा पूजा तो किसी तरह गुजर गया, लेकिन दीपावली और छठ अभी बाकी है। कर्मियों ने बताया कि वेतन नहीं मिलने के कारण राशन पानी पर भी आफत आ गई है। इसके अलावे 108 एंबुलेंस चालक और मेडिकल टेक्नीशियन कर्मियों ने पीएफ, ईएसआईसी की सुविधा और इंश्योरेंस को लेकर भी सवाल उठाया है। बहरहाल 108 एंबुलेंस चालकांे के हड़ताल के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है।