कोडरमा। ग्रिजली विद्यालय ने गुरुनानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रांची में आयोजित सी.बी.एस.ई. ईस्ट जोन योगासना चैंपियनशिप 2024-25 में शानदार प्रदर्शन किया। वहीं प्रतिभाशाली छात्रो नें उत्कृष्ट कौशल और समर्पण का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार जीते।
बताते चलें कि 14 वर्ष से कम उम्र के प्रतिभागियों की श्रेणी में लव कुमार शर्मा, शुभम कुमार राणा, रोहन कुमार, आदित्य कुमार सिंह ने ओवर आल दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया। व्यक्तिगत उत्कृष्टता व अपने असाधारण प्रतिभा को उजागर करते हुए 14 वर्ष से कम एकल कलात्मक श्रेणी में लव कुमार शर्मा ने स्वर्ण पदक भी जीता। 19 वर्ष से कम उम्र की एकल कलात्मक श्रेणी में नवनीत पटेल चैथे स्थान पर जबकि ओम कुमार पांचवे स्थान पर जगह बनाई। साथ ही प्रतियोगिता में शामिल ग्रिज़ली विद्यालय के सभी प्रतिभागियों ने 14 व 19 वर्ष से कम एकल लयबद्ध और कलात्मक श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई किया।
वहीं विद्यालय सीईओ प्रकाश गुप्ता और प्राचार्या अंजना कुमारी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और बताया कि ऐसी उपलब्धियां अनुशासन और कड़ी मेहनत के बल पर ही अर्जित की जा सकती है। मौके पर विद्यालय के निदेशक मनीष कपसिमे, अविनाश सेठ, तनिष्क सेठ, अशरफ़ खान, विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चैधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार राय चैधरी, प्रीति जगनानी, सुधांशु कुमार, अमित दास समेत अन्य शिक्षकों ने सफल छात्रों एवं उनके कोच उमेश विश्वकर्मा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।