झुमरीतिलैया (कोडरमा)। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर नगर परिषद् द्वारा शहर के विभिन्न छठ घाटों में साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसको लेकर नगर प्रशासक अंकित गुप्ता के द्वारा नप कर्मियों के साथ बैठक कर विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर साफ सफाई करने का आदेश दिया। वहीं नगर प्रशासक अंकित गुप्ता ने कहा की छठ घाटों की सफाई के बाद पानी में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा, जिससे स्नान करने वाले व्रतियों को बाद में कोई समस्या ना हो। इसके अलावा छठ घाट के रास्ते और घाट पर मोरम गिरा कर लेवलिंग किया जायेगा।
वहीं सफाई निरीक्षक राजू राम ने बताया कि छठ घाटों की सफाई अभियान में नगर परिषद् के सभी सफाई कर्मी लगे हुए हैं। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सफाई कर्मियों की भी व्यवस्था की जाएगी। वहीं शहर के लोगों से विभिन्न घाटों पर गंदगी न फैलाने और घाटों तक जाने वाले रास्तों को भी साफ रखने की अपील की है। वहीं उन्होंने कहा कि जहां अब तक सफाई नहीं हो पाई है, वहां के छठ समिति के लोग नगर पर्षद में संपर्क कर सकते हैं।