मरकच्चो (कोडरमा)। तंबाकू निषेध को लेकर मरकच्चो थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सर्वोदय जमा दो उच्च विद्यालय में जागरुकता चलाकर छात्रों को तंबाकू से होने वाली बीमारी के प्रति जागरूक किया। इस दौरान स्कूल में बच्चों को तंबाकू से होने वाली बीमारी की जानकारी दिए। वहीं उन्होंने बच्चों को सिगरेट से निकलने वाले कार्बन मोनोआक्साइड गैस तथा निकोटीन जनित बीमारियां के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं उन्होंने बताया कि तंबाकू जनित पदार्थ में भारत सरकार के रिसर्च अनुसार चार हजार जहरीले कैमिकल पाये जाते हैं, जो शरीर की सभी अंग को प्रभावित करता है।
तंबाकू की लत से दूर रहने के लिए विभिन्न तरीके को भी बताये। उन्होंने बताया कि तंबाकू जनित पदार्थ कैसे इंसान की फेफड़ा, किडनी, लीवर व मस्तिक को प्रभावित करता है। उसके बाद इंसान की असमय मृत्यु हो जाती है। मौके पर प्राचार्य धर्मचंद मंडल समेत स्कूल के सभी शिक्षक व छात्र मौजूद थे।