मेदिनीनगर: पलामू जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम अपराधियों द्वारा लगातार दिया जा रहा है। इसमें अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने में कई प्रकार के हथकड़ों का इस्तेमाल करते रहे हैं। लेकिन पाकी प्रखंड के पिपराटाड थाना क्षेत्र में अपराधियों ने पुलिस वर्दी धारण कर वाहन चेकिंग के नाम पर राहगीरों को लूटने का काम विगत कई दिनों से कर रहे थे। जिसकी शिकायत पिपराटांड़ थाना को दिया गया। इस पर थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी ने सघन जांच अभियान चलाया। इसके तहत पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के अमानत नदी के समीप गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों की घेराबंदी की गई।
जिसमें चार लुटेरे पकड़े गए। जबकि दो लुटेरे भागने में सफल रहे। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस के वर्दी में पुलिस अधिकारी बनकर लुटेरे राहगीरों को जंगली क्षेत्र के रास्तों में लूटने का काम करते थे। उन्होंने बताया कि लुटेरे राहगीरों के समान को यह कह कर लेते थे की हम सभी पुलिस वाले हैं।अपना अपना सामान दे दो सुबह में थाना आकर जांच के बाद ले जाना। एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि 17 मई को गुप्त सूचना के आधार पर पिपराटांड़ थाना प्रभारी को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान अमानत नदी के पास से चार लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों के पास से 12 बोर का देसी पिस्तौल दो एवं दो गोली, 11मोबाइल,चितकबरा वर्दी तीन, पाँच सेल का टॉर्च एक एवं गांजा पीने वाला एक चिलम बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शमशादअंसारी पूर्व में हत्या के मामले में जेल जा चुका है।जबकि अखिलेश भुईयां पिता बिनोद भुइयाँ चोरी के कई मामले में जेल जा चुका है।उन्होंने कहा कि इन नकली पुलिस वालों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिए जाने के कारण पुलिस की छवि जनता के बीच धूमिल हो रही थी। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस लुटेरों का उद्भेदन किया गया।उन्होंने कहा कि नवीन उर्फ मितरंजन सिंह पिता कार्तिक सिंह ग्राम भूईया कुरहा थाना पांकी सब इंस्पेक्टर बनकर घटना को अंजाम देता था।यह फाइटर रिंग का इस्तेमाल करता था। गिरफ्तार अपराधियों में शमशाद अंसारी, अखिलेश भुइयाँ,मुख्तार अंसारी,नवीन उर्फ मितरंजन शामिल है।जबकि दो भागने में सफल रहे हैं।उनकी भी गिरफ्तारी बहुत जल्दी की जाएगी।प्रेस वार्ता में सदर एसडीपीओ ऋषभ गर्ग, पांकी एसडीपीओ,पाकी अंचल इंस्पेक्टर, पिपराटाड थाना प्रभारी हीरालाल साह, सब इंस्पेक्टर नितिन कुमार पोद्दार एवं अन्य मौजूद थे।