मेदिनीनगर: पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने जिला स्तरीय अपराध गोष्ठी की समीक्षा किया।उन्होंने जिला के सभी थानों की समीक्षा करमसह करते हुए कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,थाना प्रभारी, पुलिस इंस्पेक्टर को दिया।उन्होंने गोष्टी के दौरान अप्रैल माह में घटित सभी महत्वपूर्ण अपराधों की समीक्षा किया।साथ ही साथ थानावार वारंट,कुर्की के निष्पादन के संबंध में की गई कार्रवाई कांडों में गिरफ्तारी एवं निष्पादन की कार्रवाई की समीक्षा की गई। अप्रैल माह में हत्या,लूट, बलात्कार,पोक्सो आदि के कांडों में गिरफ्तारी एवं उद्भेदन के संबंध में क्या क्या प्रयास किए गए उसकी गहन समीक्षा किया।
एवं इन सभी मामलों में अनुसंधान की गति क्या रही है उसकी जानकारी प्राप्त किया।उन्होंने उग्रवादियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के दृष्टिकोण से मनातू,नावा बाजार,छतरपुर नौडीहा एवं हरिहरगंज थाना प्रभारी को विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। इन सभी थाना प्रभारी द्वारा विशेष सफलता नहीं मिलने को लेकर एसपी ने असंतोष व्यक्त किया।उन्होंने हत्या के जिन कांडों का उद्भेदन अभी तक नहीं हो पाया है।इस पर संबंधित थाना प्रभारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिया।सभी अंचल के पुलिस निरीक्षकों को यूडी कांड के निष्पादन की दिशा में कार्रवाई करने तथा वैसे कांड जो काफी पुराने हैं।उसकी समीक्षा रिपोर्ट अबिलम्ब पूरा करने का निर्देश दिया।
उन्होंने जिन अनुसंधानकर्ताओं के द्वारा कांड के अनुसंधान में रुचि नहीं ली जा रही है उनके विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव समर्पित करने का कड़ा निर्देश दिया।जिन कांडों में अभियुक्त दूर के राज्यों में छुपे हुए हैं।उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिरीक्षक से अनुमति लेकर संबंधित राज्य जाकर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया।कांड उद्भेदन एवं कांड निष्पादन की दिशा में जिन थाना प्रभारी एवं पदाधिकारियों ने अच्छा काम किया है।उन्हें सुसेवांक से पुरस्कृत करने का आदेश दिया।एवं जिनके कार्य में लापरवाही पाई गई उन्हें निंदन की सजा का आदेश दिया।एसपी श्री सिंहा ने डॉक्टर अनिल श्रीवास्तव के सहयोग से सभी थाना प्रभारी को तंबाकू के उपयोग को कम करने के लिए कानूनी प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक ने एक परंपरा की शुरुआत किया।
जिसके तहत पूरे माह में जिस पदाधिकारी ने सबसे अच्छा काम किया है उसे महीने का सर्वोत्तम पदाधिकारी ऑफिसर ऑफ द मंथ के रूप में पुरस्कृत करने का कार्य किया गया जायेगा।ऑफिसर ऑफ द मंथ के रूप में अप्रैल 2023 के लिए थाना प्रभारी पिपराटांड़ हीरालाल शाह को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।गोष्ठी में सदर एसडीपीओ ऋषभ गर्ग, छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार, हुसैनाबाद एसडीपीओ पुज्य प्रकाश, लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक टूटी एवं सभी अंचल के पुलिस निरीक्षक के साथ ही साथ जिला के सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।