मेदिनीनगर । मेदनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आए दिन चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के कारण मरीज एवं परिजनों के साथ कोई न कोई अप्रिय घटनाएं घटती ही रहती है।जिस कारण लोग प्रबंधन के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहते हैं।इसी प्रकार लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सोस निवासी रामराज प्रजापति का पुत्र मुकेश प्रजापति की मौत सड़क दुर्घटना में बीती रात्रि को हो गई थी।जिसका शव लेस्लीगंज थाना पुलिस ने रात भर अपने कब्जे में रखकर गुरुवार को अहले सुबह अंत्य परीक्षण के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज स्प्ताल भेज दिया।
लेकिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण शव का पोस्टमार्टम दोपह 12:00 बजे तक नहीं किया गया।पोस्टमार्टम कराने को लेकर मृतक के परिजनों ने सिविल सर्जन एवं अस्पताल अधीक्षक के पास बार-बार गुहार लगाते रहे।लेकिन दोनों अधिकारियों ने परिजनों को झूठा आश्वासन देकर टालते रहे। इससे क्षुब्ध होकर परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम हाउस से उठाकर छ:मुहान पर लाकर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया। जिस कारण आवागमन बाधित हो गया। इस घटना की सूचना पाते के साथी ही टीओपी वन प्रभारी रेवाशंकर राणा सदल बल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी को इसकी सूचना दिया।
इस पर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया। मृतक के भाई संतोष प्रजापति ने बताया कि बीती रात्रि को लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बैरिया में मेरे भाई की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी।जिसके शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए गुरुवार को सुबह 7:00 बजे से ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हम सभी लगे हुए थे। लेकिन कोई भी डॉक्टर नहीं आए।जब काफी देर हो गई तो इसकी सूचना सिविल सर्जन एवं अधीक्षक को दी गई। तो दोनों अधिकारियों के द्वारा बराबर झूठा आश्वासन दिया गया।की डॉक्टर जा रहे हैं लेकिन कोई भी डॉक्टर जब नहीं आये तो हम सभी नाराज होकर स्प्ताल प्रबंधन के खिलाफ यह कदम उठाया।प्रदर्शन करने वालों में अखिलेश प्रजापति, लल्लन प्रजापति, अनूप प्रजापति व अन्य लोग शामिल थे।