WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। थाना क्षेत्र अंतर्गत नौवा माइल घाटी में दो ट्रकों की टक्कर में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं मिली जानकारी के अनुसार कोयला ट्रक संख्या जेएच09ए 4912 नौवा माइल में ब्रेक डाउन होने के कारण खड़ी थी, इसी दौरान कोडरमा की ओर से आ रही ट्रक संख्या एचआर39ई5076 का ब्रेक फेल हो जाने के कारण पहले से खड़ी ट्रक में जा टकराई। जिसमें दोनों ट्रकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कोडरमा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है।
घायलों की पहचान 53 वर्षीय दीपचंद्र जयशवाल पिता रामकरण जायसवाल ग्राम इंद्रा चैक, थाना झरिया, धनबाद एवं 21 वर्षीय सुधीर कुमार पिता कृष्णा साव ग्राम सालेपुर, थाना रोसरा जिला समस्तीपुर बिहार निवासी के रूप में हुई है।