कोडरमा। आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह द्वारा जिले में अवैध कार्यों पर सख्ती बरतने का दिशा निर्देश दिया गया है। जिसके आलोक में गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तिलैया थाना अंतर्गत स्थित हरली विशोडीह ओवर ब्रिज के पास एक मकान में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान विशेष टीम द्वारा 4. 2 किलो गांजा बरामद किया गया एवं साथ ही दो अभियुक्तों विक्की कुमार सोनी पिता स्व. लालबाबु सोनी व सोनू कुमार सोनी पिता स्व. लालबाबु सोनी दोनों हरली बिसोडीह रोड थाना तिलैया निवासी को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में तिलैया थाना कांड संख्या 265/24 के तहत मामला दर्ज कर अग्रेत्तर कार्यवाई की जा रही है।
छापामारी दल में
एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकार कुमार, तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार, सुबोध कुमार, पिंकी रानी, निताई चन्द्र साहा, तिलैया थाना व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।