बेगूसराय। बिहार सरकार द्वारा राज्य में शराब की बिक्री पर कड़ाई पूर्वक रोक लगाने के लिए सभी इंट्री प्वाइंट पर कड़ी चेकिंग का भले ही दावा किया जाता है लेकिन लाख कड़ाई के बावजूद प्रत्येक दिन बड़े पैमाने पर शराब आ रहे हैं।
हालांकि बेगूसराय में एसपी योगेन्द्र कुमार द्वारा शराब कारोबार के खिलाफ कड़ा एक्शन लिए जाने के कारण भारी पैमाने पर शराब पकड़े भी जा रहे हैं। बीते रात भी मटिहानी थाना की पुलिस ने रामदिरी महाजी टोला में छापेमारी डाक पार्सल लिखे एक कंटेनर से 458 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है। जबकि वाहन चालक, खलासी और शराब कारोबारी फरार हो गया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 25 लाख से अधिक बताई जा रही है।
मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि रामदिरी महाजी टोला में भारी मात्रा में एक कंटेनर शराब होम डिलीवरी के लिए लाने की गुप्त सूचना देर रात मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने रामदीरी गांव में छापेमारी कर दिया। छापेमारी के दौरान पुलिस की भनक लगते ही ड्राइवर और खलासी फरार हो गया। लेकिन संदिग्ध स्थिति में डाक पार्सल लिखे कंटेनर को खोल कर देखते ही कंटेनर में भारी मात्रा में विदेशी शराब मिली। पुलिस वाहन के रजिस्ट्रेशन संख्या एवं लोकल इनपुट के आधार पर शराब कारोबारी के पहचान में जुटी हुई है।