बिहारशरीफ । रामनवमी शोभा यात्रा के अवसर पर बिहारशरीफ में शनिवार हुई घटना के बाद जिला प्रशासन लगातार स्थिति को सामान्य बनाये रखने हेतु प्रयासरत है।स्थिति पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सम्पूर्ण बिहार शरीफ शहरी क्षेत्र में 31 मार्च की संध्या को भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है, जो अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।
बिहार शरीफ में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।विभिन्न स्थलों पर 104 स्टैटिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए हैं। दो पालियों में 24 घंटे 26 -26 दंडाधिकारी अलग अलग सम्बद्ध जोन में पेट्रोलिंग कर रहे है। जिला बल के अतिरिक्त रैपिड एक्शन फ़ोर्स की एक कंपनी तैनात की गई है। साथ ही अन्य जिलों से भी 312 पुलिस बल शहर में तैनात किए गए हैं।
जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि सीसीटीवी/वीडियो फुटेज एवं अन्य उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर उपद्रवी तत्वों की पहचान की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर अबतक 100 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।अन्य उपद्रवी तत्वों को पहचान के आधार पर गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
प्रमंडलीय आयुक्त पटना कुमार रवि एवं पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय प्रक्षेत्र पटना राकेश राठी लगातर बिहार शरीफ में कैम्प कर रहे हैं।स्थिति पर स्वयं नजर बनाए हुए हैं तथा स्थानीय प्रशासन को आवश्यक दिशा निदेश दे रहे हैं।साथ ही सभी लोगों को अफ़वाहों से बचने की उन्होंने अपील की है।