कोडरमा। विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं बसपा प्रत्याशी प्रकाश अंबेडकर समेत 8 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही कोडरमा विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम तिथि तक कुल 19 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। वहीं 28 अक्टूबर को स्क्रूटनी और 30 अक्टूबर को नाम वापसी की तिथि के बाद ही प्रत्याशियों की संख्या का सही अंदाज लग सकता है।
बताते चलें कि शुक्रवार को नामांकन करने वाले प्रत्याशियों में बसपा से प्रकाश अंबेडकर, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा से मनोज कुमार, अखिल जनसमृधि पार्टी से रीतलाल प्रसाद सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गोपाल यादव, महेंद्र प्रसाद, कामेश्वर महतो, राजेश राज, प्रेमचंद नायक के नाम शामिल हैं। नामांकन के पूर्व प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ गाजे बाजे के साथ जुलूस के शक्ल में अनुमंडल कार्यालय के गेट तक पहुंचे थे।
नाजिर रसीद खरीदने के बावजूद भी नही किया नामांकन
विधानसभा चुनाव को लेकर प्रमुख दलों समेत कुल 24 लोगों के द्वारा नामांकन प्रपत्र खरीदा गया था, हालांकि उसके विरुद्ध 19 प्रत्याशियों के द्वारा ही नामांकन दाखिल किया गया, शेष 5 लोगों के द्वारा नामांकन प्रपत्र खरीदने के बावजूद भी नामांकन दाखिल नही किया गया। नामांकन दाखिल नही करने वालों में लालती देवी पति सुभाष प्रसाद यादव बिशुनपुर झुमरीतिलैया, पूजा कुमारी गुमगी तीसरी गिरिडीह, कुमार सौरभ, प्रीति कुमारी चतरा, पवन भगत झुमरीतिलैया के नाम शामिल हैं।