डोमचांच (कोडरमा)। नगर स्थित जीएस. पब्लिक स्कूल के बच्चों ने झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के संबंध में क्विज प्रतियोगिता स्पीच कंपटीशन तथा पेंटिंग कंपटीशन में भाग लिया। साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान के तहत समाज को अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। बता दें कि इस उपलक्ष्य पर विद्यालय प्रबंधन के द्वारा विभिन्न प्रकार के चुनाव संबंधित बच्चों से क्रियाकलाप करने का निर्णय लेकर समाज को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
वहीं निदेशक नितेश कुमार ने जानकरी साझा करते हुए कहा कि हर चुनाव का फैसला मतदान करने वाले लोगों द्वारा होता है। इस तरह के क्रियाकलाप से बच्चों में अलग उत्साह व जानकारी मिलती है, जिससे कि वे अपने भविष्य में अपने मतों का प्रयोग सही से कर पाएं और लोगों को जागरूक करें। इस काॅन्टेस्ट में बच्चों ने भाग लेकर अपने अंदाज में मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर नीरज कुमार सिंह, प्रतिमा कुमारी, सोनी चंदन, इलियास अंसारी समेत सभी शिक्षकों ने अपने आस-पास के लोगों से वोट देने की अपील की।