झुमरीतिलैया (कोडरमा)। सामंतो काली मंदिर में काली महिला मंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव भक्तिभाव से मनाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर मंदिर को भव्य लाइटिंग से सजाने एवं मंदिर कैंपस के समीप पंडाल का निर्माण कर विविध कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 29 नवंबर को एक सुसज्जित वाहन में दरबार के साथ भजन-कीर्तन करते हुए कलश यात्रा निकाली जाएगी जो नगर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए पुनः काली मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी।
30 नवंबर को सवा 36 घंटे के अखंड ज्योत के साथ भजनों का कार्यक्रम होगा। इसमें स्थनीय और बाहर की भजन मंडलियां भजनों से श्रद्वालु भक्तों को भक्ति के सागर में गोता लगाने का मौका देगी। 1 दिसंबर को कन्या पूजन, भंडारा एवं पूर्णाहुति का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर विभिन्न कमेटियों का भी गठन किया गया।
बैठक में सरोजिनी देवी सिंह, पूनम बर्णवाल, सुनीता लाल, प्रतिभा सिंह, मीना पांडेय, पुष्पा सिंह, पूनम सेठ, सीमा बर्णवाल, प्रियंका बाजपेयी, मुन्नी बर्णवाल, किरण चुल्लू, सावित्री तिवारी, सिम्मी बर्णवाल, इंदु यादव, मालती देवी, रेखा देवी, सोनी सिंह, रेखा यादव, विभा बर्णवाल, रिता देवी, पिंकी देवी आदि मौजूद थे।