कोडरमा। विधानसभा चुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने को लेकर शुक्रवार को सामान्य प्रेक्षक मालसिंह भयडिया, पुलिस प्रेक्षक सुधांशु वर्मा और व्यय प्रेक्षक सुरेंद्र सिंह मीणा के संयुक्त अध्यक्षता में बैठक की गयी। जिसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज, एसपी अनुदीप सिंह समेत विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक के दौरान सभी कोषांगों के कार्यों की समीक्षा कोषांगवार करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
वहीं बैठक के दौरान उपायुक्त ने चुनाव को लेकर अबतक हुई तैयारियां और निष्पादित किये गए कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मतदान प्रतिशत की बेहतर उपलब्धि के लिए स्वीप कोषांग की टीम लगातार कार्य कर रही है, जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विभिन्न माध्यमों से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, झुमरीतिलैया में तीन दिवसीय पुस्तक मेला सह निर्वाचन उत्सव मनाया जाएगा, ईवीएम विविपैट कोषांग द्वारा प्रथम रैण्डमाईज़ेशन किया गया है, डीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पर्याप्त संख्या में ईवीएम उपलब्ध है, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर सतत निगरानी विभिन्न स्तर से किया जा रहा है, साथ ही राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर आदर्श आचार संहिता, व्यय आदि की जानकारी दे दी गयी है।
मतदान केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं के बिंदु पर कार्य कर लिया गया है। बैठक के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने बेहतर कम्युनिकेशन प्लान और बूथ प्लान तैयार करने आदि का निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी ऋतुराज, एसी पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह, डीटीओ विजय कुमार सोनी, डीएसओ अविनाश पुरेन्दु, डीईओ अविनाश राम आदि मौजूद थे।
विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेक्षकों को मोबाइल नम्बर
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक और व्यय प्रेक्षक का आगमन हो चुका है, चुनाव सम्बन्धी जानकारी के लिए मिलने का समय निर्धारित किया गया है जो इस प्रकार है।
सामान्य प्रेक्षक माल सिंह भयडिया-6206770874
मिलने का समय सुबह 10 बजे से 11 बजे तक
पुलिस प्रेक्षक सुधांशु वर्मा-7482921722
मिलने का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक
व्यय प्रेक्षक सुरेंद्र कुमार मीणा-9234388912
मिलने का समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक परिसदन भवन कोडरमा।