कोडरमा। सी.बी.एस.ई. द्वारा आयोजित जूडो क्लस्टर चैंपियनशिप वाराणसी के ज्ञानदीप इंगलिश स्कूल में खेला गया। जिसमे 42 विद्यालयों के लगभग 750 बच्चों ने भाग लिया। वहीं ग्रिजली विद्यालय के बच्चों ने हमेशा की भांती अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग श्रेणियों में कुल 13 पदक अर्जित किए। जहां देवांशु कुमार ने स्वर्ण पदक जीता, तो बंटी यादव, हर्षितराज ने रजत पदक और कास्य पदक में सचिन यादव, रिशान्त यादव, सार्थक प्रकाश ने अपने-अपने नाम दर्ज करवाये।
वहीं बालिकाओं की श्रेणी में अक्षीता यादव, संगमित्रा, अवनी सिन्हा, खुशी रंजन ने रजत पदक जीता तो कास्य पदक में कुमारी वैष्णवी, सुहाना राज और सिन्दू कुमारी ने अपने-अपने नाम दर्ज कराये। वहीं सीबीएसई द्वारा आयोजित इस क्लस्टर जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत पदक जीत चुके विद्यालय के 7 बच्चों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ। इस शानदार उपलब्धि पर जूडो कोच तरन्नुम खान एवं सौरभ पाठक ने हर्ष व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि सफलता का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में छात्र-छत्राओं की इस सफलता पर निदेशक अविनाश सेठ, मनीस कपसीमे, सीइओ प्रकाश गुप्ता, सीओओ तनिष्क सेठ, प्राचार्या अंजना कुमारी, प्रशासक अशरफ खान, संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चैधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार राय चैधरी, प्रीति जगनानी, स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार, स्पोट्र्स कोआॅर्डिनेटर अमित दास ने छात्र-छात्राओं एवं उनके कोच को उनके उपलब्धि के लिए बधाई दी।