कोडरमा। विधानसभा चुनाव को लेकर पाॅलिटेक्निक काॅलेज में बनाये गए ईवीएम डिस्पैच सेंटर और रिसीविंग सेंटर का सामान्य प्रेक्षक माल सिंह भयड़िया ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, भयमुक्त और शांतिपूर्ण तरिके से निर्वाचन कार्यों को सम्पादन करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किये गए तैयारियों की जानकारी ली, साथ ही ईवीएम विविपैट की कमीशनिंग, ईवीएम के वेयरहाउस से डिस्पैच सेंटर तक पहुंचाने तथा डिस्पैच सेंटर में सुरक्षित रख रखाव, बिजली आपूर्ति, स्ट्रांग रूम, सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे, सेंटर में प्रतिनियुक्त सुरक्षा व्यवस्था आदि की जानकारी लिया।
मौके पर एसी पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी पिं्रस गोडविन कुजूर, डीटीओ विजय कुमार सोनी आदि मौजूद थे।
छोटी बड़ी सभी प्रकार के वाहनों को सघनता के साथ करें जांच: मालसिंह
डिस्पैच सेंटर का औचक निरीक्षण के उपरांत सामान्य प्रेक्षक मालसिंह भयडिया ने बरियारडीह स्थित चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा किये जा रहे वाहनों की जांच पंजी का अवलोकन किया, साथ ही मौजूद पदाधिकारियों को हर आने जाने वालों छोटी बड़ी सभी वाहनों का सघनता से जांच करने, जांच के दौरान आपत्तिजनक चीजें बरामद होने पर तत्काल जिला प्रशासन को सूचित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने आदि का निर्देश दिया। इसके बाद सामान्य प्रेक्षक ने डोमचांच प्रखंड के फुलवरिया, नावाडीह, बगड़ो समेत अन्य जगहों पर अवस्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।