कोडरमा। माॅडर्न पब्लिक स्कूल में चल रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विद्यालय में शनिवार को पोस्टर मेकिंग तथा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य युवा नागरिकों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के महत्व को पहचानने के लिए प्रेरित करना है। छात्रों और कर्मचारियों के बीच समान रूप से लोकतांत्रिक भागीदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक सक्रिय कदम में माॅडर्न पब्लिक स्कूल ने स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) पहल के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पोस्टर मेकिंग कार्यकम में छात्रों ने शानदार पोस्टर्स का निर्माण किया जिसका विषय चुनाव से सम्बंधित था। इसके बाद छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकली एवं उपस्थित जनसमूह से आगामी विधानसभा चुनाव में वोट डालने की अपील की। वहीं निदेशिका संगीता शर्मा ने कहा की इस तरह के जागरूकता अभियान से हमारे देश की आने वाली पीढ़ी अभी से अपने मताधिकार के प्रयोगों के बारे में जागरूक हो रही है और इससे हमारा देश विकसित भारत बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
वहीं प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार ने कहा की जागरूक मतदाता ही एक निष्पक्ष उम्मीदवार का चयन करते है एवं सरकार के गठन में महत्वपूर्ण साबित होते हैं। मौके पर उत्तम कुमार लाहा, राणा तेजस्वी, तनुश्री सरकार, कोमल घोष, शिक्षक कृष्णकांत मिश्रा, राहुल मिश्रा, शंकर बर्णवाल, विकास रंजन, पवन कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।