कोडरमा। स्कूल गेम्स फ़डरेशन आॅफ इंडिया के द्वारा रांची के खेलगांव मेगा स्पोट्र्स काम्प्लेक्स में कुल 28 अलग-अलग खेलों का ओपेन ट्रायल आयोजन किया गया, जिसमे ग्रिजली विद्यालय के दो छात्र सचिन कुमार यादव एवं अभिषेक कुमार यादव का चयन 7-11 नवंबर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए हुआ, जो जम्मू कश्मीर के एमए इंडोर स्टेडियम भगवती नगर में खेला जाना है। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता एवं प्राचार्या अंजना कुमारी ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद भी अतिआवश्यक है।
विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ, मनीस कपसीमे, सीओओ तनिष्क सेठ, प्राचार्या अंजना कुमारी, अशरफ खान, विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चैधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार राय चैधरी, प्रीति जगनानी, सुधांशु कुमार, राजीव रंजन सिंह, अमित दास ने सफल छात्रों एवं उनके कोच को बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता में सफल होने की कामना की।