झुमरीतिलैया (कोडरमा)। भारतीय जनता पार्टी ने डाॅ रविन्द्र राय को झारखंड प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर कोडरमा के भाजपाइयों ने बधाई देते हुए राष्ट्रीय कमेटी जेपी नड्डा के प्रति आभार जताया है। जिला अध्यक्ष अनुप जोशी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में डाॅ. रविंद्र राय के द्वारा विधानसभा चुनाव में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। पूर्व में डाॅ रविंद्र राय प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ कोडरमा के सांसद एवं कई अन्य पदों पर रहते हुए राजनीतिक क्षेत्र में एक नई पहचान दी है।
बधाई देने वालों में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक डाॅ. नीरा यादव, रवि मोदी, नितेश चंद्रवंशी, रामचंद्र सिंह, रमेश सिंह, देवनारायन मोदी, शिवेंद्र नारायण सिंह, चंद्रशेखर जोशी, शशि भूषण, विरेन्द्र सिंह, प्रकाश राम, गोपाल प्रसाद गुतुल, राजकुमार यादव, राजेश सिंह, अजय पांडेय, नरेन्द्र पाल, मुकेश राम, सुरेन्द्र यादव, बालमुकुंद सिंह, सुनील पंडित, नवीन केसरी, जितेंद्र पासवान, नवीन चैधरी, संजु शर्मा, प्रो. वीएनपी बर्णवाल आदि कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।