WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
खूंटी। खूंटी बिरसा कालेज खूंटी की एनएसएस इकाई द्वारा पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण पर शुक्रवार को रैली निकाली गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव-जन्तुओं की सुरक्षा का संकल्प लिया। प्रभारी प्राचार्या प्रो जी किड़ो ने उन्हें अधिक मात्रा में पेड़ पौधे लगाने की सलाह दी। प्राचार्या ने कहा कि जब तक पर्यावरण सुरक्षित है, तभी तक हमारा अस्तित्व है।
मानव जाति ही संपूर्ण सृष्टि की रक्षा के लिण्ए हमें हर हाल में पर्यावरण कों बचाना ही होगा। मौके पर छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण और एवं जल संरक्षण संबंधी पोस्टर बनायें। कार्यक्रम में प्रो जी किड़ो, प्रोग्राम ऑफिसर डॉ पी सुरीन, डॉ जेएस नाग, राज कुमार गुप्ता, प्रो काली मुंडू, डॉ सिजरेन सुरीन सहित अन्य शिक्षक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए।