मेदिनीनगर / पाटन । एसडीपीओ ऋषभ गर्ग पहुंचे पाटन थाना क्षेत्र के जागोडीह गांव।जहाँ पर बीते दिनों एक आदिवासी युवती का बाल मुंडवा कर गांव में घुमाने व गांव से निकाले जाने का मामला उजागर हुआ था।इस मामले में जायजा लिया।उन्होंने कहा कि इस मामले में पीड़िता की भाभी एवं अन्य लोगों की भूमिका उकसाने में अहम रही थी। इसकी भाभी द्वारा लोगों को घटना को अंजाम देने के लिए काफी उत्प्रेरित किया गया था।इसके बाद लोगों ने मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया। जो समाज के लिए काफी है निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।कुछ आरोपी फरार है।उन लोगों की गिरफ्तारी भी बहुत जल्द ही की जायेगी।किसी भी सूरत में दोसी बख्शे नहीं जायेंगे।यह मानवता को शर्मसार करने वाला अपराध है।उन्होंने घटनास्थल पर जाकर आसपास के लोगों से पूछताछ किया।और कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त किया। एसडीपीओ श्री गर्ग ने फरार लोगों से अपील किया कि वे जल्द ही अपने आप को सलेंडर कर दे वरना कानून अपना काम करेगी।जाँच रिपोर्ट वरीय अधिकारि को अग्रेतर कार्यवाही करने के लिए समर्पित किया जायेगा।