डोमचांच (कोडरमा)। थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक चोर के मुख्य आरोपी टुनटुन चैधरी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इस मामले में थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरे मामले का उद्भेदन किया। बताया गया कि ये चोर अलग अलग थाने से पांच ट्रक की चोरी की थी, जिसमें पहले ही डोमचांच पुलिस ने एक ट्रक को बरामद कर लिया था। जिसके बाद से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम का गठन कर ट्रक चोर को पकड़ने की लगातार कोशिश की जा रही थी। आखिरकार कॉल ट्रैक के माध्यम से पुलिस ने ट्रक चोर को गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय हो कि 14 दिसंबर को नीरू पहाड़ी स्थित रॉयल होटल के समीप से रात्रि में एक ट्रक जेएच02यू/7016 चोरी हुआ था, लेकिन पुलिस की तत्परता से जीपीएस के माध्यम से उसी दिन पुलिस ने 3 घंटो के अंदर ट्रक को गिरियक (बिहार) से बरामद कर लिया था, लेकिन चोर भागने में सफल हो गया था। वहीं दूसरी घटना 23 अप्रैल 2023 को नीरू पहाड़ी स्थित पेट्रोल पम्प के समीप से जेएच02बीएल/4801 ट्रक को चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिसके बाद से मालिक के दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ट्रक चोर का पता लगाने की कोशिश कर रही थी। वहीं मोबाइल ट्रैकिंग से पुलिस ने ट्रक चोर टुनटुन चैधरी को नालंदा से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने पुलिस के सामने दोनों ट्रकों की चोरी करने की बात कबूल किया है। पुलिस ने चोर के पास से ट्रक चोरी करने का मास्टर चाबी, चोरी करने में उपयोग में लाने वाला एक सफेद रंग का ब्रेजा कार को भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार एक अभियुक्त टुनटुन चैधरी परगोबीघा मानपुर नालंदा निवासी को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। जबकि अभियुक्त के दो अन्य साथी बैजू यादव पिता जनार्दन यादव व विकाश यादव उर्फ पोचा दोनों नयाटोला बख्तियारपुर पटना निवासी की तलाश जारी है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी अब्दुल्ला खां, एसआई विनय कुमार, एएसआई नीरज कुमार आदि पुलिस बल के जवान मौजूद थे।