मरकच्चो (कोडरमा)। रिजर्व बैंक द्वारा दो हजार के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा के बाद दो हजार के नोट को बैंकों में जमा करने के लिए काफी संख्या में लोग प्रखंड के विभिन्न बैंको के शाखाओं में लोग पंहुचे। सबसे अधिक दो हजार के नोट बैंक ऑफ इंडिया मरकच्चो शाखा में जमा किया गया। वहीं बैंक ऑफ इंडिया के मरकच्चो शाखा के शाखा प्रबंधक संतोष आनंद ने बताया की पहले दिन शनिवार को ग्राहकों द्वारा शाखा में दो हजार के नोट का बीस लाख रूपये जमा कराये गए। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक विवेक उत्तम होरो ने बताया की मरकच्चो स्टेट बैंक की शाखा में दो हजार के नोट के आठ लाख रूपये ग्राहकों द्वारा जमा किये गए।
बैंक ऑफ इंडिया जामू शाखा के शाखा प्रबंधक प्रभाकर साहू ने बताया की जामू शाखा दो हजार के नोट के साठ हजार रूपये ग्राहकों द्वारा जमा किये गए। वहीं बैंक आॅफ इंडिया चोपनाडीह शाखा के शाखा प्रबंधक रामरतन प्रताप ने बताया की चोपनाडीह शाखा मे ग्राहकों द्वारा दो हजार के नोट तीस हजार रूपये जमा कराये। वहीं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अमन कुमार ने बताया की उक्त शाखा में ग्राहकों द्वारा दो हजार के नोट के छब्बीस हजार रूपये जमा कराये गए। वहीं प्रखंड के विभिन्न गांवो के चैक व बाजारों में दो हजार के नोट पहले की तरह नहीं के बराबर दिखे किसी किसी प्रचून की दूकानों में ग्राहक दो हजार के नोट लेकर पंहुचे थे, जिससे दूकानदारों ने आसानी से ले लिया।