WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। आत्महत्या करने तालाब में डूबने गए बुजुर्ग को कोडरमा थाना के तीन पैंथर के जवानों ने ततपरता दिखाते हुए न केवल बुजुर्ग की जान को बचाया बल्कि घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया। पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा कोडरमा बाजार में हो रही है, बुजुर्ग की पहचान सहाना रोड कोलटेक्स निवासी 75 वर्षीय नन्दकिशोर मोदी के रूप में हुई। बताया जाता है कि उक्त बुजुर्ग बीते देर रात्रि को आत्महत्या करने की नीयत से राजा तालाब में उतर रहा था, इसी दौरान गश्ती में शामिल पैंथर के तीन जवानों की नजर उस पर पड़ी, जिसके बाद थाना को इसकी जानकारी देते हुए पुलिस के तीनों जवानों ने तालाब में गए बुजुर्ग को किसी तरह बाहर निकाल कर उसे घायलावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।