WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। विधायक डाॅ. नीरा यादव, उपायुक्त आदित्य रंजन व जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर से शनिवार को ऊर्जा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि विद्युत से सम्बंधित लोगों तक विस्तृत जानकारी पहुंचाने के लिए यह अच्छी कदम है, वहीं उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि ऊर्जा रथ जिले के विभिन्न शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घूम घूम कर आमजनों को विद्युत विभाग से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रति जागरूक करेगी, ताकि लोग इसका समुचित लाभ उठा सके।
वहीं जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि इस तरह का प्रयास समय समय पर होने से आमलोग विद्युत विभाग के योजनाओं और कार्यक्रमों से लाभ उठा सकेंगे। मौके पर अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता विद्युत आदि मौजूद थे।