कोडरमा। विधानसभा चुनाव को लेकर राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज में बनाये गए मतगणना केंद्र में शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतगणना सम्पन्न हुआ।
चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ ही विजयी उम्मीदवार भाजपा प्रत्याशी डाॅ. नीरा यादव को निर्वाची पदाधिकारी ने प्रमाण-पत्र सौंपा। इसके पूर्व शनिवार की सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हुआ, मतों की गिनती के लिए बनाए गए टेबलों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के द्वारा सबसे पहले पोस्टल बैलेट से प्राप्त मतों की गिनती किया गया, तत्पश्चात ईवीएम में प्राप्त मतों की गिनती शुरू हुई, इस दौरान पूरे समय तक सामान्य प्रेक्षक मालसिंह भयडिया, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज, एसपी अनुदीप सिंह, डीडीसी ऋतुराज, निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रिया सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर मतगणना केंद्र को त्री-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था प्रदान किया गया था, केंद्र के प्रवेश द्वार से लेकर मतगणना केंद्र के चप्पे चप्पे पर बीएसएफ, जैप और जिला बल के जवानों के अलावे पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी पूरे मतगणना के दौरान सतर्क दिखे तो दूसरी ओर कोडरमा बाजार के बजरंगबली चैक से लेकर मतगणना केंद्र तक जिला बल के जवान पूरी तरह मुस्तैद दिखे। मतगणना केंद्र में भाजपा प्रत्याशी डाॅ. नीरा यादव सुबह 10ः50 बजे पहुंची जो विजयी प्रमाण-पत्र लेने तक मौजूद रही। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता दोपहर 10ः50 बजे पहुंची और करीब 3 बजे हाॅल से चली गयी।
इधर मतों की गिनती जारी रहा, उधर सोशल मीडिया पर जीत हार की होते रही चर्चा
मतगणना केंद्र के बाहर सबसे दिलचस्प नजारा दिखा, दोपहर से प्रत्याशियों के जीत हार की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहा। जिससे प्रत्याशी के समर्थकों के बीच गजब का उत्साह देखा गया। मतगणना के 15वें राउंड की गिनती के बाद व्हाट्सएप ग्रुप में प्रत्याशी के जीत का दावा किया गया तो पसन्दीदा प्रत्याशी के समर्थकों में जश्न का माहौल देखा गया, हालांकि वस्तुस्थिति से अवगत होते ही समर्थकों में निराशा का भाव भी देखा गया, यह सिलसिला दोपहर के 2ः30 बजे तक चला।