कोडरमा। थाना क्षेत्र अंतर्गत लरियाडीह में आपसी जमीनी विवाद में दो लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार 48 वर्षीय विशेश्वर साव पिता किशुन साव लरियाडीह बृंदा निवासी के अपने गोतिया के साथ बहुत दिनों से जमीन विवाद चल रहा था। जिसको लेकर कोडरमा कोर्ट में मामला चल रहा है।
वहीं इस मामले को लेकर थाना में लरियाडीह और पथलडीहा पंचायत के मुखिया और ग्रामीणों के उपस्थिति में बैठक किया गया। जिसमें दोनों पक्षों ने सहमति जताई थी कि जबतक मामला कोर्ट में चल रहा तबतक विवादित भूमि पर किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं किया जायेगा। वहीं विशेश्वर साव ने कहा कि इस भूमि पर निर्माण कार्य किये जाने की सूचना पाकर मैं जमीन पर पहुंचा तो वहां उपस्थित लरियाडीह बादल सिंह, ब्रजेश सिंह, मंटू सिंह और पथलडीहा निवासी अभिषेक सिंह ने मुझपर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिसमें मैं और मेरा भाई सिकंदर साव गंभीर रूप से घायल हो गये।
वहीं उन्होंने कहा कि मारपीट करते समय पहले से उपस्थित पचास से ज्यादा लोगों ने उनलोगों का सहयोग किया। घटना के बाद परिजनों के द्वारा घायलों को कोडरमा थाना लेकर पहुंचे, जहां से सभी के इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।