जयनगर (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत पिपचो पंचायत के घाघडीह गांव में अनाहत फोर चेंज फाउंडेशन और फ्यूजन फाइनेंस संस्था द्वारा संचालित गरिमा परियोजना के तहत किशोरी और महिलाओं के साथ स्वच्छता माहवारी से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें हेल्थ ट्रेनर अर्चना कुमारी ने कहा आज भी हमारे समाज में माहवारी को लेकर खुलके चर्चा नहीं होती है। यह प्राकृतिक प्रक्रिया है, माहवारी को अभिशाप न समझकर इसे सौंदर्य समझे और समाज में इसपर खुल के चर्चा हो। साथ ही माहवारी संबंधित वैज्ञानिक पक्ष पर चर्चा किए।
प्रशिक्षण में उपस्थित मुखिया रामेश्वर यादव ने कहा कि माहवारी से जुड़े प्रोडक्ट का सही निपटार कैसे हो इस पर लोगों का समझ बने। वहीं संस्था के परियोजना समन्वयक प्रभाकर कुमार ने बताया कि इस तरह के कार्यशाला से किशोरी ग्रुप को बहुत लाभ मिलेगा और माहवारी से जुड़े गलत भ्रांतियां भी नहीं फेलेगी। मौके पर संतोष रविदास, रिंकी कुमारी, विनीता कुमारी, संजू देवी, करिश्मा कुमारी, रेखा कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।