मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड मुख्यालय स्थिति उत्तरी पंचायत बरियारडीह मुख्य सड़क पर ब्लाॅक चैक के समीप राजा जेनरल स्टोर में चोरों ने दीवार में सेंधमारी कर लाखों का मोबाइल व सामान चोरी कर ली। इस बाबत शनिवार को दुकान संचालक मरकच्चो कर्बला नगर निवासी जहांगिर आलम ने मरकच्चो पुलिस को सूचना दी है। साथ ही आवेदन भी दिया है। वहीं दुकान संचालक जहांगिर आलम ने कहा है कि प्रत्येक दिन की भांति शुक्रवार रात्रि को दुकान बंद कर वे घर चले गए।
जब शनिवार सुबह दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान की दीवार में छेद किया हुआ है और समान इधर-उधर बिखरा पड़ा है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि दुकान से मोटरोला, लावा, ओपो रेडमी समेत अन्य कंपनियों के छोटे-बड़े 15 पीस मोबाइल व चार्जर, बैटरी समेत दुकान में रखे कई कीमती सामान ले गए, जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 20 हजार बताया है। वहीं उन्होंने आवेदन देकर खोजबीन करने की गुहार लगायी है।