कोडरमा। थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा कोवार मुख्य मार्ग पर कटहाडीह पुल के समीप गस्ती के दौरान जयनगर पुलिस ने मवेशी लदा एक 407 वाहन को जब्त किया है। जप्त किए गए वाहन से मवेशियों में 8 गाय तथा चार बछड़ा तथा तीन बाछी बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने सभी मवेशियों एवं वाहन को सुरक्षित थाना लाया गया।
वहीं चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार मवेशी तस्करी में 28 वर्षीय मोहन यादव साकिन थाना माराफारी बोकारो, 58 वर्षीय गोरख यादव तथा 55 वर्षीय रमेश यादव सेक्टर 9 बड़ा खटाल पीजीएच हाॅस्पिटल थाना हरला बोकारो का नाम शामिल है। वहीं पुलिस ने अवैध मवेशी तस्करी के मामले में मामला दर्ज किया है। वहीं थाना प्रभारी बबलू कुमार बताया कि शनिवार की दोपहर 12 बजे गस्ती के दौरान एक 407 वाहन में मवेशी लोडकर जा रहा था। जब मवेशी तस्करी ने पुलिस वाहन को देखा वाहन चालक तेज गति से मवेशी लोड वाहन को भागने का प्रयास किया। जहां पुलिस द्वारा उसे पीछा कर वाहन सहित मवेशियों को जप्त किया।
इस दौरान मवेशी कि तस्कर एवं चालक से मवेशियों का कागजात मांगा गया परंतु कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया। बाद में वाहन एवं मवेशी को जप्त करते हुए थाना लाया गया। वहीं मवेशी तस्करों पर मामला दर्ज किया गया। वहीं गिरफ्तार मवेशी तस्कर चालक को जेल भेज दिया एवं सभी मवेशियों को गौशाला भेज दिया गया।