हुसैनाबाद,पलामू । सोमवार को अंचल थाना क्षेत्र में नबालिक लड़की से सामूहिक दुष्कर्म मामले के एक नामजद आरोपी सचिन ठाकुर का शव महुआ के पेड़ में झूलता हुआ मिला ,जिससे पूरा क्षेत्र में सनसनी मच गया सोमवार को इस घटना के कुल 6 आरोपियों में कुल चार आरोपियों को पुलिस जेल भेज दिया था दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर ही रही थी कि अचानक सोमवार को दोपहर बाद सचिन ठाकुर,पिता रामजी ठाकुर की शव महुआ के पेड़ में झूलता हुआ देख लोगों तत्काल पुलिस को सूचना किया घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी जगन्नाथ धान एवं कई पुलिस के अधिकारी स दल बल के घटना स्थल पर पहुंचे एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।
हालांकि इस घटना के तीन से चार दिनों के अंदर पुलिस ने सभी अभियुक्तों पकड़े में सफल रही हैं वही पीड़िता के घर पर भी सुरक्षा की गई हैं जिस गांव में घटना घटी हैं पुलिस लगातार कैम्प किये हुए है ।इधर इस घटना से एक अलग सनसनीखेज पैदा कर दिया हैं सचिन के पिता रामजी ठाकुर ने मीडिया को बताया कि मेरा बेटा पुलिस को आत्मसमर्पण करने आया था लेकिन कुछ लोगो ने साजिश कर हत्या कर के महुआ के पेड़ में टांग दिया सबसे दिलचस्प बात यह हैं कि सामुहिक दुष्कर्म की घटना भी उसी महुआ के पेड़ के समीप हुआ था उसी पेड़ में सचिन का शव फांसी के फंदा में झूलता हुआ मिला।
अब इस घटना में मात्र एक आरोपी राजू ठाकुर का अभी पता नही चला हैं।हालांकि इस घटना में अभी पोस्टमार्टम नही हुआ है सूत्र यह भी हैं कि सचिन के पैकेट से शुसाइट नॉट भी मिला है लेकिन अभी इस मामले में कोई आधिकारिक पुष्टि नही की गई।इधर हुसैनाबाद में पासवान समाज भी अनुमण्डल के मैदान में गिरफ्तारी नही होने के विरोध में पुलिस के खिलाफ जुलूस की तैयारी में लगे हुए थे।पूरे पलामू के अलग अलग नेताओं का लगातार बयान आ रहा हैं लेकीन पुलिस इस घटना में सबसे फ़ास्ट काम किया ह