WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
भंडरा : भंडरा पुलिस ने सोमवार शाम को एक सर कटा हुआ लाश बरामद किया।जिसके बाद पुलिस ने जांच जुटी हुई है।जानकारी अनुसार संध्या 07 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पझरी के पास एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है। घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि शव में सिर नहीं है फिर वहां पर उपस्थित बिपता उरांव उम्र करीब 38 वर्ष पिता जुबी उरांव ग्राम धोबाली थाना भंडरा जिला लोहरदगा द्वारा शव को पहने हुए कपड़ा एवम जूता के आधार पर पहचान कर बताया गया कि यह शव मेरे पिता जी जूबी उरांव उम्र करीब 65 साल का हैं ।
बिपता उरांव द्वारा आगे बताया गया कि मेरे पिता जी दिन शुक्रवार को भंडरा में बाजार करने गए थे फिर लौटकर वापस नहीं आए। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है ।