खूंटी। तोरपा प्रखंड के रोन्हे गांव में जंगली हाथी के जरिये मारे गये चिरलू डोडराय के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा दिया गया। किसान सभा के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वन प्रमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार ने चार लाख रुपये का चेक चिरलु के बेटे जोशी डोडराय को सौंपा। चिरलु डोडराय रोन्हे गांव का रहने वाला था।
जंगली हाथियों ने 2021 में उसे कुचल कर मार डाला था। मुआवजा के लिए उसके परिजन चार साल से वन विभाग के कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे। मौके पर किसान सभा के सदस्य सह हुसीर पंचायत के मुखिया प्रदीप गुड़िया, ग्राम प्रधान सलीम गुड़िया, वन समिति अध्यक्ष कल्याण गुड़िया, लिवन गुड़िया, सुखराम गुड़िया, एशिया गुड़िया आदि उपस्थित थे।
वहीं दूसरी ओर किसान सभा जंगली हाथियों के आतंक के खि़लाफ लगातार आंदोलन करती रही है। 27 अक्टूबर 2024 को वन प्रमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर 2021 में जंगली हाथियों द्वारा के जरिये मारे गए किसान चिरलू डोडराय को मुआवजा देने की मांग की गयी थी। उक्त प्रदर्शन में झारखंड राज्य किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष बिरेंद्र कुमार उपस्थित थे।