खूंटी। तोरपा विधानसभा सीट से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी सुदीप गुड़िया की जीत पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने तोरपा प्रखंड के तपकारा में विशाल विजय जुलूस सह आभार यात्रा निकाली। विजय जुलूस के दौरान सैकड़ों महिला-पुरुष कार्यकर्ता ढोल-नगाडों की धुन पर नाचते-गाते शामिल हुए।
मौके पर जमकर अतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार किया। कई घंटों तक पूरा वातावरण पटाखों की आवाज और जय झारखंड, हेमंत सोरेन जिंदाबाद, शिबू सोरेन जिंदाबाद के नारों से गूंजता रहा। सबसे पहले विधायक सुदीप गुड़िया और झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने तपकारा के शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद वहां उपस्थित महिला-पुरुषों ने नवनिर्वाचित विधायक और जिलाध्यक्ष जुबैरे अहमद का पारम्परिक ढंग से हाथ धोकर तथा माल्यार्पण कर दोनों का स्वागत किया। तत्पश्चात दोनों एक खुली जीप पर सवार हुए तथा आभार यात्रा शुरू हुई।
विजय जुलुस के आगे युवाओं की टोली आतिशबाजी कर रही थी, वहीं महिलाएं नृत्य करती चल रही थी। जुलूस शहीद स्थल बाजार टांड से शुरू होकर मेन रोड, होते दशहरा टांड़ तक पहुंची।
मौके पर विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिन उम्मीदों के साथ उन्हें विधायक चुना है, उन उम्मीदों पर खराा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि वे विधायक के रूप में नहीं, बल्कि लोगों का बेटा और भाई बनकर क्षेत्र की जनता की सेवा करूंगा। उन्होंने कहा कि तोरपा विधानसभा क्षेत्र की जनात कभी भी उनसे मिल सकती है। लोगों की सेवा में 24 घंटे उपलब्ध रहूंगाा। उन्होंने कहा कि जनता के लिए मेरा दरवाजा हमेशा खुला है।
झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने झामुमो को विजयी बनाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों पर मुहर लगा दी है। दूसरी बार अबुआ राज में अबुआ सरकार बन गई है। उन्होंने कहा कि अब राज्य का विकास और तेज गति से होगा।