रामगढ़। झारखंड एकेडमिक काउंसिल का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया गया। इंटरमीडिएट में रामगढ़ की दिव्या ने स्टेट टॉपर बन कर इस जिले का नाम रोशन किया है। दिव्या को जब इस बात की खबर मिली तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ। 479 नंबर लाकर दिव्या ने यह मुकाम हासिल किया है। गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के प्रबंधक को रिजल्ट की खबर मिली तो वह भी खुशी से चहक उठे। स्कूल के प्राचार्य संतोष कुमार अनिल ने तत्काल दिव्य और उनके परिजनों को विद्यालय में बुलाया और उन्हें सम्मानित किया।
माता-पिता और विद्यालय का है बड़ा योगदान
दिव्या ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उसके इस मुकाम पर पहुंचने में घरवालों का बड़ा योगदान रहा है उन्होंने कहा कि उनके पिता श्लोक बिहारी रामा एक सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं और मां कुसुम देवी सिलाई कढ़ाई कर घर के खर्चे में अपना योगदान देती है। लेकिन इसके बावजूद घर में पढ़ाई को लेकर अच्छा माहौल है। उसने कहा कि उसकी मां ने हमेशा उसका हौसला बढ़ाया है। वह हमेशा कहती थी कि लगन लगा कर पढ़ाई करो और डरने की कोई जरूरत नहीं है। दिव्या ने यह भी कहा कि वह रोज पढ़ाई करने स्कूल आती थी। यहां शिक्षकों के द्वारा उसे बेहतर माहौल दिया जाता था। स्कूल के साथ-साथ वह घर में भी अपना वर्क अच्छे से करती थी।
बचपन से ही पढ़ाई के लिए मैं करती थी गाइड : चंदा सिन्हा
मध्य विद्यालय भुरकुंडा के शिक्षिका चंदा सिन्हा ने बताया कि शहर के गौशाला मोहल्ला में दिव्या और उसका पूरा परिवार पड़ोसी के तौर पर रहता है। बचपन से ही दिव्या पढ़ने में काफी अच्छी है। पढ़ाई को लेकर जब भी उसे गाइडलाइन चाहिए होता था, वह मेरे पास आती थी। आज उसने जो मुकाम हासिल किया है वह सिर्फ उसकी अपनी मेहनत है।
मैं आगे मेडिकल की पढ़ाई करना चाहती हूं
दिव्या ने बताया कि इंटर साइंस में उसने स्टेट टॉप तो किया है, लेकिन उसके आगे की पढ़ाई को लेकर अभी से ही परेशानी सामने आने लगी है। उसकी चाहत है कि वह मेडिकल की पढ़ाई करें। लेकिन उसका परिवार आर्थिक रूप से इतना मजबूत नहीं है कि उसका नामांकन मेडिकल कॉलेज में करा सके। उसने राज्य सरकार से सहयोग करने की अपील की है, ताकि वह अपने आगे की पढ़ाई जारी रख सके।