WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
खूंटी। पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने खूंटी-तमाड़ रोड में सायको थानांतर्गत रुताडीह गांव के समीप सोमवार की रात वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक महिंद्रा वाहन (जेएच 01 बीटी 3256) में लोडकर तस्करी के लिए अन्यत्र ले जाए जा रहे 54 बोरों में भरे 1027 किलो अवैध अफीम डोडा को पकड़ा।
मौके पर पुलिस ने वाहन के चालक खूंटी के बेलाहाथी गांव निवासी अंकित कुमार महतो और उपचालक शहर के मोतीलाल गली निवासी संतोष प्रसाद साहू को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपितों के पास से बरामद एक मोबाइल को जब्त कर लिया। इस संबंध में सायको थाने में आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। यह जानकारी एसडीपीओ ने मंगलवार को दी।