चतरा। हजारीबाग प्रक्षेत्र के डीआइजी सुनील भास्कर ने औद्योगिक नगरी टंडवा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चतरा जिले के हर थाना में आपराधिक और उग्रवादी कांडों की समीक्षा की। लगभग तीन घंटे तक डीआइजी जिले के हर थानेदार और इंस्पेक्टर से बड़ी घटनाओं से संबंधित जानकारी ली और लम्बित कांडों का निष्पादन करने और संबंधित गुनाहगारों को गिरफ्तार करने का दिशा निर्देश दिया।
मौके पर उन्होंने कार्य निष्पादन में तेजी लाने के खास निर्देश दिए। डीआईजी ने कहा कि कार्य निष्पादन और ड्यूटी निर्वहन में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले के सभी बड़े लंबित मामलों को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने ने टंडवा के पिपरवार और सिमरिया रोड में चेकनाका लगाने का निर्देश इंस्पेक्टर अनिल उरांव को दिया। इस मौके पर एसपी विकास पांडेय, डीएसपी प्रभात रंजन बरवार, इंस्पेक्टर अनिल उरांव तथा पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार उपस्थित थे।