चन्दवारा (कोडरमा)। प्रखंड अन्तर्गत मदनगुंडी टोल प्लाजा में स्थानीय लोगों के रोजगार में प्राथमिकता एवं स्थानीय वाहन को टोल टैक्स में छूट को लेकर मंगलवार को सर्वदलीय बैठक का आयोजन कर टोल प्लाजा के प्रबंधक को मांग पत्र सौंपा। जिसमें झारखंड सरकार के नियमानुसार 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए, कोडरमा जिला जेएच12 नंबर सहित बरही विधानसभा के फोर व्हीलर को टोल टैक्स फ्री किया जाए, चंदवारा प्रखंड के 15 पंचायत के ट्रक ट्रेलर हाईवा पानी टैंकर सवारी गाड़ी समेत विभिन्न प्रकार के वाहनों को टोल से मुक्त किया जाए।
मौके पर जेएलकेएमके नेता कृष्ण यादव ने कहा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो के जरिए दावा किया था कि अब से टोल प्लाजा 60 किलोमीटर के भीतर रहने वाले लोगों को टोल का पैसा नहीं देना होगा। लोग अपना आधार कार्ड दिखाकर टोल क्राॅस कर सकते हैं। आधार कार्ड देखकर उसे तुरंत पास निर्गत किया जाए। उन्होंने कहा कि रांची-पटना मुख्य मार्ग मदनगुंडी में टोल टैक्स नियमों के खिलाफ टोल प्लाजा बना है। हजारीबाग के नगवा की दूरी लगभग 40 किलोमीटर व बिहार के रजौली टोल की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है। जबकि लगभग स्थानीय लोगों के वाहन में फास्टैग लगा है और अपने घर जा रहे हैं फिर भी टोल टैक्स काटा जा रहा है।
बैठक की अध्यक्षता व संचालन उदयचन्द्र पंडित ने किया। मौके पर अरमान अंसारी, चंदन कुमार, अशोक सिंह, मो. अनवर, बिरेन्द्र पासवन, शितल कुमार यादव, अशोक यादव, टेकलाल साव, काली यादव, राहुल कुमार, विरेन्द्र यादव, अरविंद मोदी, रवि कुमार, रघु यादव, संतोष कुमार, द्वारिका पासवान, राजू पासवन, राम कुमार, ऋषिकेश कुमार समेत कई लोग मौजुद थे।