कोडरमा। ताप विद्युत केंद्र के फेज-2 के 800×2 के दो नए यूनिट कुल 1600 मेगावाट का निर्माण होने वाले यूनिट का भूमि पूजन बुधवार को अध्यक्ष एस सुरेश कुमार परियोजना प्रधान सह महाप्रबंधक मनोज कुमार ठाकुर सहित कई अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से पूजा अर्चना एवं हवन कर किया गया। बुक 800×2 यूनिट का निर्माण भेल कंपनी की ओर से 13. 6 हजार करोड रुपए की लागत से कराया जाएगा। उक्त युनिट से 800×2 कुल 1600 मेगावाट विद्युत उत्पादन होगा, जिसका निर्माण कार्य मार्च 2029 तक पूर्ण किया जाना है।
मौके पर अध्यक्ष एस सुरेश कुमार ने कहा कि कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के विस्तारीकरण का कार्य नए साल 2025 में शुरू हो जाएगा। इसके लिए भेल कंपनी को टेंडर अवार्ड किया गया है। उन्होंने कहा कि केटीपीएस फेज-2 निर्माण होने वाला यूनिट से इस एरिया के लोगों के लिए सार्थक साबित होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि करियावां एश पौंड से होने वाले प्रदूषण के लिए बहुत अच्छा तरीके से कम करना है। 4 साल में प्लांट में फेज टू का 1600 मेगावाट यूनिट पूर्ण रूप से तैयार होगा। 4 साल के बाद नहीं तैयार होने पर कई समस्या उत्पन्न हो सकता है।
केटीपीएस के फेज-2 विस्तारीकरण कार्य से डीवीसी के विकास के साथ-साथ इस क्षेत्र के विस्थापितों का विकास होगा। इसने यूनिट विस्तारीकरण में यहां के विस्थापितों, जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग जरूरी है। यूनिट में काफी सुरक्षा के साथ काम किया जाएगा। किसी प्रकार की यहां चोरी की समस्या नहीं होगी। यहां सीआईएसएफ के साथ-साथ और भी सुरक्षा व्यवस्था रहेगा। उन्होंने एश पौंड एरिया के बारे में कहा कि डीवीसी केटीपीएस एश पौंड एरिया में माल ट्रेन से ही एश को उठाने की व्यवस्था किया जाएगा, ताकि यहां विस्थापित लोगों को किसी प्रकार की प्रदूषण का शिकार नहीं होंगे।
कोडरमा डीवीसी का सबसे बड़ा और अधिक विद्युत उत्पादन करने वाला केंद्र बन जाएगा। वर्तमान में यहां 1000 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है। यूनिट का निर्माण कार्य करीब 4 साल तक चलेगा, इससे यहां 4000 से अधिक रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। इसके साथ-साथ इसी पीरियड में 155 मेगावाट सोलर पावर प्लांट का भी निर्माण होगा। वहीं कार्यक्रम का संचालन मांडवी कुमारी एवं श्वेता ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर डायरेक्टर एस.के गोस, सत्येंद्र नाथ दत्ता, जे मुखर्जी, अभिजीत दास, डीके सिंह, संजीव, राजेश कुमार, एक.के दत्ता, एक.के दुबे, बी शर्मा सुजीत कुमार अर्जियां, अमित कुमार, नरेश साहू, सुरेश यादव, मनोज सिंह, आवित सिंह, वासुदेव यादव सहित कई लोग मौजूद थे।