कोडरमा। ग्रिजली काॅलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में पूर्व आंतरिक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के बी.एड. सत्र 2023-25 एवं 2024-26 के प्रशिक्षु सम्मिलित हुए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. मृदुला भगत ने कहा कि पूर्ण आंतरिक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन से प्रशिक्षुओं में परीक्षा को उत्तीर्ण करने के विविध कौशलों एवं तकनीकी का सृजन एवं विकास होता है, जो प्रशिक्षुओं को उनके लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर करता है।
परीक्षा में महाविद्यालय के बी.एड. प्रशिक्षु दीपा नाथ, कोमल कुमारी, स्मिता रंजन, गुलाब कुमार, नुशरत जहां, सिमरन कौर, सकीना खातून, अक्षय रविदास, निरंजन कुमार, शीतल कुमारी, रोहित कुमार रौशन, दीप्ति कुमारी, काजल कुमारी, नैंसी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रवीना कुमारी, सिंपी कुमारी, पारुल कुमारी, रिंकी कुमारी शामिल थीं।
वहीं परीक्षा आयोजन में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक मनीष कुमार सिन्हा एवं चुन्नु कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सम्पूर्ण परीक्षा प्रभारी मनीष कुमार सिन्हा के देख रेख में सम्पन्न की गई।