भागलपुर। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिले के लोदीपुर थाना अंतर्गत रितेश कुमार मेहता हत्याकांड मामले के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत निरंजन यादव हत्या मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी शनिवार को सिटी एसपी डॉ के रामदास ने दी।
सिटी एसपी ने बताया कि बीते 20 अक्टूबर को लोदीपुर थाना अंतर्गत लोदीपुर गांव के रहने वाले नीरज कुमार मेहता को छोटे भाई रितेश कुमार मेहता (44) द्वारा गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया, जिनका ईलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में मृत्यु हो गई। इस मामले में मृतक के एक अन्य भाई मिथिलेश कुमार के फर्द बयान के आधार पर लोदीपुर थाना में सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया।
मामले की गंभीरता के देखते हुए पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया। गठित टीम द्वारा शनिवार को प्राथमिकी अभियुक्त रितेश कुमार मेहता को कजरैली से विधिवत् गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार रितेश का आपराधिक इतिहास रहा है। अपराधी के पास से घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाईकिल भी बरामद किया गया है। सिटी एसपी ने बताया कि बीते 17 अप्रैल को नाथनगर थाना अन्तर्गत निरंजन यादव को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस संबंध में वादिनी सीता देवी उम्र करीब 60 वर्ष पति मणि प्रसाद यादव उर्फ नुनुमणी देवी साकिन-चौकी नियामतपुर देवी मंडप लेन थाना नाथनगर जिला भागलपुर के लिखित आवेदन के आधार पर नाथनगर थाना में मामला पंजीकृत किया गया। इस कांड में वांछित अभियुक्त धर्मवीर मंडल उर्फ हट्टा उम्र करीब 24 वर्ष पिता बब्लू मंडल उर्फ पागे मंडल सा० अमरीबशनपुर थाना बिहपुर जिला भागलपुर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक, नगर के निगरानी में स्पेशल टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा धर्मवीर मंडल उर्फ हट्टा को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस कांड में तीन अभियुक्तों को पूर्व में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।