कोडरमा। थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकाई चैक के समीप दो मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर में 35 वर्षीय दिलीप यादव पिता बाबूलाल यादव बलरोटांड़ निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार तीन नाबालिक युवक भी घायल हो गये, जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मसमोहना निवासी 17 वर्षीय लक्ष्मण रजक पिता तिलक रजक, 16 वर्षीय दिव्यांश कुमार पिता दिनेश पासवान और 15 वर्षीय आकाश कुमार राम पिता अर्जुन राम एक बुलेट पर सवार होकर डोमचांच की ओर से कोडरमा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान उसके आगे चल रहे मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें उक्त सभी घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां दिलीप यादव को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। वहीं अन्य तीनों नाबालिक युवकों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।