WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। गुड गवर्नेंस वीक के तहत जिले में आयोजित प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जन शिकायत निवारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये ग्रामीणों ने बारी-बारी से अपनी-अपनी समस्याओं को रखा और आवेदन देकर उपायुक्त से उचित कार्रवाई की मांग किया। जिस पर उपायुक्त ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
वहीं जन शिकायत निवारण कार्यक्रम में रजिस्टर टू में सुधार व रसीद निर्गत करने, दाखिल खारिज करने, रोजगार की मांग, लाल कार्ड बनवाने आदि से सम्बंधित मामले आये। इसके अलावे जिले के सभी प्रखंडों, अंचलों में जन शिकायत निवारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां लोगों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा और उचित कार्रवाई की मांग किया।