पूर्वी चंपारण: जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने केसरिया रजिस्ट्री कार्यालय के कातिब समेत दो लोगों को गोली मार दी।
बताया जा रहा है,कि बुधवार की शाम एक ही बाइक से बांसघाट निवासी कातिब सत्यनारायण प्रसाद एवं लाला छपरा निवासी शंभूनाथ प्रसाद रजिस्ट्री ऑफिस से चकिया स्थित अपने घर के लिए निकले थे।उसी दौरान चकिया केसरिया पथ पर बहुआरा नहर के समीप अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने आगे से घेर कर गोली मार दी।गोली सत्यनारायण प्रसाद के सीने में लगी है,जिसमे वह गंभीर रूप जख्मी बताये जा रहे है,जबकि एक गोली शंभूनाथ प्रसाद के बाये हाथ में लगी है।दोनो का इलाज मोतिहारी में चल रहा है।
कल्याणपुर थानाध्यक्ष रोहित ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। सत्यनारायण प्रसाद के बेटे से पूछताछ की गयी है,हालांकि कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।जख्मी सत्यनारायण प्रसाद की स्थिति में सुधार होने के बाद उनसे पूछताछ करने के बाद घटना की विस्तृत जानकारी मिल पायेगी।