चतरा। बड़कागांव विधानसभा सीट से पहली बार जीत दर्ज करने वाले भाजपा विधायक रौशन लाल चौधरी ने चतरा जिले के सीसीएल पिपरवार का दौरा किया। उनके आगमन पर संगम बिहार में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। विधायक रोशन लाल चौधरी ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका कुशल-क्षेम जाना।
उन्होंने कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाते हुए संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया। साथ ही कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर संगठन के विस्तार और जनता से निरंतर संवाद बनाये रखने की अपील की। वही इस बीच विधायक ने पिपरवार महाप्रबंधक से औपचारिक मुलाकात की। मुलाकात के दौरान महाप्रबंधक संजीव कुमार ने विधायक रौशनलाल चौधरी एवं हजारीबाग लोकसभा प्रभारी सतेंद्र नारायण सिंह को शॉल ओढ़ाकर बुके देते हुए स्वागत किया। बातचीत के क्रम में विधायक ने कॉपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) विभाग का बजट जनउपयोगी कार्यों में खर्च करने की बात कही। साथ ही राशि के उपयोग को लेकर योजनाओं के चयन में आम लोगों के हितों का ध्यान रखने का निर्देश दिया।