WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
चतरा। औद्योगिक नगरी टंडवा थाना के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर संगीता मिंज को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार सिमरिया चौक पर हुई। जब महिला एएसआइ संगीता मिंज चतरा से सिमरिया लौट रही थी।
बताया गया कि किसी केस के अनुसंधान के एवज में चार हजार रिश्वत ले रही थी। टंडवा के डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने रिश्वत लेते गिरफ्तार होने की पुष्टि करते हुए कहा कि पुरी घटना की तो जानकारी नहीं है पर गिरफ्तारी हुई है। बताया गया कि संगीता मिंज पिछले दो साल से टंडवा में कार्यरत थी। इसके पूर्व भी टंडवा थाना परिसर से ही एक जमादार को रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया था। एएसआई की गिरफ्तारी से पुलिस कर्मियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।