डोमचांच (कोडरमा)। जी.एस. पब्लिक स्कूल डोमचांच के बच्चों ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के तत्वाधान में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित परीक्षा में बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
सभी बच्चों को शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा भेजे गए प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया। जिसमें विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, निदेशक नितेश कुमार, उपनिदेशक नीरज कुमार, प्राचार्य प्रतिमा कुमारी, कोऑर्डिनेटर सोनी चंदन, सीसीए कोऑर्डिनेटर मो. इलियास, कार्यक्रम प्रमुख सुनील शर्मा व ममता सिन्हा के द्वारा सभी बच्चों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वहीं निदेशक ने बच्चों को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दिया और कहा कि पढ़ाई में कभी देर मत करो, कल जो करना है, वह आज कर लो। जो व्यक्ति पढ़ना बंद कर देता है, वह धीरे-धीरे सोचना बंद कर देता है। आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है। छोटे-छोटे काम करना योजनाबद्ध बड़े कामों से भी बेहतर होता है। इस तरह के परीक्षा के आयोजन से बच्चों के अंदर एक नई ऊर्जा मिलती है। कार्यक्रम में सभी शिक्षक तथा बच्चे शामिल थे।