डोमचांच (कोडरमा)। नगर स्थित विनायक होण्डा शोरूम डोमचांच के पीछे स्थित एक घर पर 09 दिसम्बर 2024 की रात्रि में अज्ञात अपराधकर्मियों ने घर में घुसकर डकैती करने का प्रयास किये जाने के मामले में डोमचांच पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। विदित हो कि अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा विनायक होण्डा शोरूम डोमचांच के पीछे एक घर में ताला तोड़कर डकैती करने प्रयास किया था।
इस संबंध में डोमचांच थाना कांड संख्या 109/24 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस कांड के उद्भेदन एवं अज्ञात अराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी अनुदीप सिंह के द्वारा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा गहन अनुसंधान एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना एवं आसूचना संकलन कर छापामारी के क्रम में 22 दिसम्बर 2024 को एक अभियुक्त 27 वर्षीय पिन्टु कुमार उर्फ साधु पिता रामगुलाम शर्मा बाघाटिल्हा थाना बिलची जिला पटना बिहार निवासी को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में डोमचांच थाना द्वारा विधि सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
छापेमारी दल में पु.अ.नि. प्रेम कुमार, थाना प्रभारी डोमचांच व सशस्त्र बल, डोमचांच थाना के जवान शामिल थे।