कोडरमा। झारखंड राज्य पेंशनर्स समाज के कोडरमा शाखा का स्थापना दिवस सोमवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक डाॅ. नीरा यादव और बैंक ऑफ इंडिया कोडरमा बाजार शाखा प्रबंधक रुचि रश्मि ने संयुक्त रूप से किया। इसके पूर्व समाज के जिलाध्यक्ष नारायण मोदी ने मुख्य अतिथि व आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डाॅ. नीरा यादव ने कहा कि पेंशनर्स के पास अनुभवों और तजुर्बों का खजाना होता है, ऐसे में हमें इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है, सही मायने में कहा जाय तो देश और समाज के लिए पेंशनर्स उपयोगी मार्गदर्शक होतें है, समाज और देश की उन्नति में इनके अनुभव सहायक बन सकते है।
वहीं उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि जिले के पेंशनर्स बेहतर तरीके से सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते आ रहे हैं। वहीं बैंक आॅफ इंडिया के शाखा प्रबंधक रुचि रश्मि ने कहा कि पेंशनर्स को यदि बैकिंग से सम्बंधित कोई समस्या हो तो बेझिझक बताएं, प्राथमिक देकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसके पूर्व समाज के जिलाध्यक्ष श्री मोदी ने पेंशनर्स की समस्याओं को रखते हुए कहा कि अपने सेवाकाल में हम सबों ने देश और समाज की उन्नति में बढ़चढ़ का हिस्सा लिया। आज इस उम्र में भी सामाजिक दायित्वों का निर्वहन बखूबी निभाया जा रहा है। वहीं बिन्दुमती देवी, कलावती देवी, नागेश्वर सिंह, सिराजुद्दीन अंसारी, उर्मिला देवी, ब्रज किशोर सिंह, परमानन्द शर्मा आदि को शाॅल देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर डीपीओ अनूप कुजूर, पेंशनर्स समाज के सुभाष शर्मा, राम नरेश चैधरी, सीता प्रसाद, मोती देवी, सहदेव प्रसाद, प्रयाग महतो, मुनि सिंह, चंद्रिका प्रसाद, राजकुमार सिंह, नरेश झा आदि मौजूद थे।